In the ICC T20 World Cup, an important match will be played between Team India and New Zealand at the Dubai International Stadium today. India will have to register a win in today's match to keep their semi-final hopes alive. Before the match against New Zealand, Harbhajan Singh has given a special advice to Team India.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World) में आज टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में एक अहम मैच खेला जाएगा. भारत को सेमीफाइनल (T20 Semifinal) की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को एक खास सलाह दी है
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एमएस धोनी की कप्तानी से सलाह लेने की बात कही है.
#T20WC2021 #HarbhajanSingh #INDvsNZ