Harbhajan Singh, former Indian off-spinner and someone who has played a lot of cricket under the leadership of MS Dhoni- both for India and for Chennai Super Kings- in a recent interview with ESPN Cricinfo Cricket Monthly, revealed how the champion wicketkeeper-batsman gives full freedom to his bowlers. “He is not a captain who says, do this, do that. He wants you to do what you know you can do. Bowl what you know you can. If you can bowl six offspinners, do that,” Harbhajan Singh said.
एमएस धोनी की कप्तानी का हर कोई दीवाना है. धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो मिट्टी को भी सोना बना दें. उनके छत्रो छाया में कई खिलाड़ी इंडिया खेल गए. अपने कूल अंदाज से धोनी गेंदबाजों से काम निकलवा लेते हैं. ये हुनर हर किसी में नहीं होता. धोनी की कप्तानी के बारे में हरभजन सिंह ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. हरभजन सिंह ने बताया कि एमएस धोनी अकसर गेंदबाजों को पिटने देते हैं, वो उन्हें सलाह नहीं देते. हरभजन सिंह ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर एक लाइव चैट के दौरान बताया कि कैसे एमएस धोनी दूसरे कप्तानों से बिलकुल अलग हैं. हरभजन ने धोनी के साथ बिताए अपने पलों को साझा करते हुए कहा, 'धोनी ऐसे कप्तान नहीं हैं जो खिलाड़ियों को कहे कि ये करो या वो करो.
#MSDhoni #HarbhajanSingh #ChennaiSuperKings