Chennai Super Kings won the toss and elected to field. The side made one change – Harbhajan Singh returned in place of Shardul Thakur. Sunrisers Hyderabad were forced to sit out Kane Williamson, who returned home due to personal reasons. Shakib Al Hasan returned in his stead. Manish Pandey also replaced Shahbaz Nadeem for SRH.
इंडियन टी-20 लीग के 41वें मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के इस मुकाबले में मेजबान टीम चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हैदराबाद ने केन विलियमसन की जगह शाकिब अल हसन और शाहबाज नदीम की जगह मनीष पांडे को शामिल किया है।
#IPL2019 #CSKvsSRH #HarbhajanSingh #MSDhoni