CSK vs SRH, IPL 2020 : Manish Pandey departs on 29 as Shardul Thakur strikes | Oneindia Sports

Views 32

Manish Pandey perishes and instantly shadow-practices the execution. It was a cross-seam delivery from Shardul Thakur and the length - full - lured Pandey to go for big shot. He looks to slap-drive it over mid-off but doesn't get the timing right, skews it off the thick toe-end and offers catching practice to Curran at mid-off. Chennai Super Kings have started on a positive note with Deepak Chahar and Shardul Thakur getting rid of Jonny Bairstow and Manish Pandey in the first 10 overs.

मनीष पांडे आज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल के शॉट्स भी लगा रहे थे. पर शार्दुल ठाकुर की एक कटर्स पर फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे. 21 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की एक छोटी पारी खेलकर मनीष पांडे आउट हुए और इस दौरान उन्होंने पांच शानदार चौके भी लगाए. पूरी तरह से मनीष पांडे मूड में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि चेन्नई के गेंदबाजों को खूब धोयेंगे पर ठाकुर के आगे पांडे की एक न चली. हुआ ये कि शार्दुल ठाकुर आठवां ओवर फेंकने आए थे. ओवर की पहली गेंद उन्होंने क्रॉस सीम डाली. और गेंद को आगे फेंका. ताकि बल्लेबाज ड्राइव खेल सके. और मनिश पांडे ने किया कुछ ऐसा ही.

#CSKvsSRH #IPL2020 #ManishPandey

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS