Manish Pandey scored his fifty off 25 balls as Sunrisers Hyderabad try to get a good finish against Kolkata Knight Riders. Varun Chakravarthy got rid off the well-set David Warner after Pat Cummins dismissed Jonny Bairstow early. SRH haven’t lost wickets but the KKR spinners have kept the run rate under control.
मनीष पांडे ने दो विकेट गिरने के बाद ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 35 गेंद पर 2 छक्का और 4 चौके की मदद से उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।हैदराबाद टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सस्ते में निपटा दिया। रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बेयरस्टो ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को वरुण चक्रवर्ती ने दसवें ओवर की पहली गेंद पर अपनी ही गेंद पर कैच किया। वार्नर 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।
#IPL2020 #KKRvsSRH #ManishPandey