SRH vs KKR, IPL 2021 : Rahul Tripathi completes 1000 runs in IPL with fifty vs SRH| Oneindia Sports

Views 619


Rahul Tripathi’s whirlwind knock of 29-ball 53 eventually came to an end after he mistimed an attempted hoike against T Natarajan, only to see Wriddhiman Saha complete a juggling catch. The right-hander, who had come out to bat after the fall of Shubman Gill’s wicket, looked in his groove right from the outset. Tripathi announced himself with a disdainful six off Mohammad Nabi over long-off in the 8th over. He then proceeded to swivel pull Vijay Shankar for a boundary before he smoked Nabi and Rashid for a couple more fours to race to 34 off just 21 balls.

राहुल त्रिपाठी, शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. और आईपीएल में शाहरुख़ खान टीम की तरफ से खेलते भी हैं. राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद के खिलाफ तेज तर्रार पारी खेली. पहले ही मैच में मैदान पर नितीश राना के साथ मिलकर जमकर पार्टी की. मतलब कि हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 28 गेंदों का सामना करते हुए सबसे पहले अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए और दो छक्के भी मारे. पर अगले ही ओवर में आउट भी हो गए. फिर भी दूसरे विकेट के लिए नितीश राना के साथ मिलकर 80 प्लस रनों की साझेदारी की. साथ ही केकेआर को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में मदद भी की. ये आइपीएल में राहुल त्रिपाठी का छठा पचासा भी है.अब तक 46 आईपीएल मैच में इस बल्लेबाज ने 1041 रन भी बनाए हैं. इसी पारी की बदौलत राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अपने हजार रन भी पूरे किये. राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 93 रनों का रहा है.



#IPL2021 #SRHvsKKR #RahulTripathi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS