England's team will take the field against Australia in the T20 World Cup on Saturday, both teams will reach this match with two wins each, in such a situation it will also be a competition to maintain dominance in this difficult group, Australia will have to win the World Cup. The first match of the cup was a struggle against South Africa but the team registered an impressive win over Sri Lanka on Thursday, the most positive thing for them in the match against Sri Lanka as long-struggling captains Aaron Finch and David Warner The pair of openers has returned to the rhythm, with both the teams expected to see a fierce contest.
इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी, दोनो ही टीमें इस मुकाबले में दो-दो जीत के साथ पहुंचेंगी ऐसे में इस मुश्किल माने जाने वाले ग्रुप में यह वर्चस्व कायम करने का भी मुकाबला होगा, ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था लेकिन टीम ने गुरुवार को श्रीलंका पर प्रभावशाली जीत दर्ज की, श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनके लिए सबसे सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी लय में लौट आयी है, दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने की उम्मीद है।
#T20WC2021 #AUSvsENG #MatchPreview