ICC T20 World Cup match is to be played between India and New Zealand, in the first match both the teams have to face defeat at the hands of Pakistan, win in this match for both India and New Zealand for a place in the semi-finals. It is important that after a crushing defeat, India now need to think about their playing XI. Team India's record against New Zealand in the World Cup is very bad, Team India Must win this match by all means.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है, पहले मैच में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है, भारत को करारी हार के बाद अब अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर सोचने की जरूरत है। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को लेकर लगातार बातें हो रही है, इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिय की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए।
#T20WC2021 #IndvsNZ #MatchPreview