The Indian cricket team is preparing fiercely for the match against New Zealand. India will face New Zealand on 31 October. It is a do or die match for Team India. If India has to make it to the semi-finals, then it will have to win this match at any cost. If Team India loses in this match, then understand that the World Cup will slip from its hands. Former opener batsman Sunil Gavaskar has told what kind of changes Team India needs to make in their playing XI to win the match against New Zealand.
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को देखते हुए जमकर तैयारी कर रही है। 31 अक्तूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। अगर, इस मैच में टीम इंडिया हारी तो फिर समझिए उसके हाथ से विश्व कप फिसल जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में किस तरह के बदलाव करने की जरूरत है जिसके बारे में पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है।
#T20WC2021 #IndvsNZ #SunilGavaskar