The T20 World Cup is going to start in a few days, in such a situation, preparations for India's World Cup are in full swing. India had announced its team in the month of September and it was believed that perhaps India can change this team, but the Indian selectors have made it clear that they will not make a single change in this team, until That no player gets injured or becomes corona positive. But despite that, BCCI has asked those Indian players to stay in UAE who have shown tremendous performance in this year's IPL.
टी20 विश्व कप शुरुवात कुछ ही दिनों में होने वाली है ऐसे में भारत की विश्व कप को ले कर तैयारियां ज़ोरो-शोरों पर है। भारत ने सितम्बर महीने में अपनी टीम की घोषणा की थी और ऐसा माना जा रहा था की शायद भारत अपनी इस टीम में परिवर्तन कर सकता है मगर भारतीय सेलेक्टर्स ने ये साफ़ कर दिया है की वो इस टीम में एक भी बदलाव नहीं करेंगे, जब तक की कोई खिलाड़ी चोट या फिर कोरोना पॉजिटिव नहीं हो जाता है। मगर उसके बावजूद भी BCCI ने UAE में उन भारतीय खिलाड़ियों को रुकने के लिए कहा है जिन्होंने इस साल आईपीएल में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के दिखाया है।
#T20WorldCup2021 #IndianTeam #BCCI