Recently India's T20 World Cup squad was announced in which the selectors took a surprising decision. 5 spinners have been taken in this team but India's most successful T20 bowler Yuzvendra Chahal was not given a place in this team. This decision was quite shocking as Chahal was being prepared for the T20 World for the last two years, but in the end, other players were given a chance in his place. Now after a long time, Chahal has expressed his grief over not being selected in his T20 World Cup.
हालही में भारत की टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा की गई जिसमें सेलेक्टर्स ने हैरान कर देने वाला फैसला किया। इस टीम में 5 स्पिनर्स को लिया गया है मगर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को इस टीम में जगह नहीं दी गई। ये फैसला काफी ज़्यादा चौकाने वाला था क्युकी पिछले 2 सालों से चहल को टी 20 विश्व लिए तैयार किया जा रहा था मगर अंत में उनकी जगह बाकि खिलाड़ियों को टीम में मौका दे दिया गया। अब काफी दिनों के बाद चहल ने अपने टी20 विश्व कप में न सेलेक्ट होने पर अपना दुख प्रकट किया है।
#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupSquad #YuzvendraChahal