आगरा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को 'गांधीगीरी' कर विरोध जताया। सपा नेताओं ने राजपुर चुंगी पेट्रोल पंप पर लोगों को गुलाब के फूल भेंट किए। उन्होंने डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करते हुए कहा कि क्या यही हैं भाजपा के 'अच्छे दिन' ?
बता दें कि आगरा में पेट्रोल के दाम 100.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके विरोध में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता राजपुर चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे।