The process of increasing the prices of petrol and diesel is going on continuously. Petrol and diesel became expensive again on Thursday. While the price of diesel increased by 29 paise per liter, the price of petrol has become 24 paise per liter. After this increase, the price of one liter of petrol in Delhi has reached Rs 93.68. Diesel is being sold at Rs 84.61 per liter. At the same time, petrol in Mumbai has reached 100 rupees per liter.
पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. आज गुरुवार को फिर से पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) महंगा हो गया. डीजल की कीमत में जहां 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 24 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 93.68 रुपये पहुंच गया है. डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
#PetrolDieselPrice #PetrolPriceHike #DieselPriceHike