Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर BJP बनाम Congress। Petrol Diesel Price News Today
#BreakingNews #PetrolDieselPrice #PetrolDieselPriceLatestNews
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले राहत देने का फैसला लिया था और दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम किया था। इसके तहत पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कमी की गई थी। केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने का निर्णय लिया था। हालांकि, कुछ राज्यों ने ऐसा करने से इनकार भी किया।