IPL 2021: MS Dhoni uncertain if he'll be playing for CSK in IPL 2022, give reasons | वनइंडिया हिंदी

Views 261



Mahendra Singh Dhoni has no doubt that he will appear in the yellow jersey in 2022 but at this point of time he does not know whether this yellow jersey will belong to his franchise Chennai Super Kings in the Indian Premier League, Referring to the IPL having 10 teams from the next season, Dhoni said, "Look, you can see me in the yellow jersey next year." But will I play for CSK or not? There are many uncertainties on this question for the very simple reason that there are two new teams coming into the tournament.



महेंद्र सिंह धोनी को इसमें कोई शक नहीं है कि वह 2022 में पीले रंग की जर्सी में दिखायी देंगे लेकिन इस समय वह नहीं जानते कि यह पीली जर्सी इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की होगी या नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के टॉस के बाद 40 साल के इस खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या वह फेंचाइजी में रहेंगे जिसमें वह आईपीएल शुरू होने के बाद से ही हैं. आईपीएल के अगले सत्र से 10 टीमों के होने का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं। लेकिन मैं सीएसके के लिये खेलूंगा या नहीं? इस सवाल पर कई अनिश्चिततायें हैं जिसका बहुत सरल कारण है कि टूर्नामेंट में दो नयी टीमें आ रही हैं।


#IPL2021 #CSKvsPBKS #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS