Mumbai Indians have made the dream start by getting rid of Faf du Plessis, Moeen Ali in the first-two overs thanks to Trent Boult and Adam Milne, respectively. Boult added a second wicket to his name by getting rid of Suresh Raina while a bouncer from Milne hit Ambati Rayudu on the forearm, forcing him to retire hurt. It later became 24/4 in the Powerplay with Milne getting MS Dhoni's wicket,
सीएसके की शुरुआत मुंबई के खिलाफ काफी खराब रही और ओपनर डुप्लेसिस बिना रन बनाए ही आउट हो गए। उन्हें बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। चेन्नई को दूसरा झटका मोइन अली के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एडम मिलने की गेंद पर सौरभ तिवारी के हाथों कैच आउट हो गए, इसके बाद चेन्नई के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते चले गए, एक समय टीम 7 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए, धोनी को जल्दी ही बल्लेबाजी करने आना पड़ गया था, लेकिन धोनी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर मिलने का शिकार हो गये, हाल फिलहाल के दिनों में धोनी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए है और एक बार फिर धोनी फेल रहे हैं।
#IPL2021 #TrentBoult #MSDhoni