IPL 2021 is now on its final stage, there is a fight to make place for the last four, Chennai has qualified for the playoffs, now the competition is on for three places, IPL 2021 in 46th match Delhi and The match will be played between Mumbai, Delhi Capitals' eyes will be on returning to the winning path through the match on Saturday in the IPL, as well as making their place in the playoffs, the goal will be, the defending champions Mumbai Indians won the last match. Indications have been given to come into the tax form, the team would like to retain the form.
आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, अंतिम चार के लिए जगह बनाने के लिए जंग देखने को मिल रही है, चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है, अब तीन जगह के लिए मुकाबला जारी है, आईपीएल 2021 46 वें मैच में दिल्ली और मुंबई के बीच मैच खेला जाएगा, दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आईपीएल में शनिवार को होने वाले मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह बनाना ही होगा लक्ष्य होगा, मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में जीत हासिल कर फॉर्म में आने के संकेत दिए है, टीम फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
#IPL2021 #MIvsDC #MatchPreview