Delhi Capitals defeated Sunrisers Hyderabad in the first Super Over of the ongoing edition of the Indian Premier League at Chepauk on Sunday after the match got tied with both the sides scoring 159 after their respective 20 overs. Axar Patel led the charge for Delhi in the Super Over and was extremely impactful on a slow Chepauk track.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 20वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला गया. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वे सीजन में रविवार को पहली सुपर ओवर देखने को मिला। 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और हैदरबाद के बीच खेला गया मैच आखिरी ओवर के रोमांच पर पहुंचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट पर 159 रन बनाए।
#SRHvsDC #IPL2021 #RishabhPant