DC vs SRH Preview, IPL 2021 : Rishabh Pant led Delhi aims Hat-trick Win in IPL 14 | वनइंडिया हिंदी

Views 229

After suffering three losses, Sunrisers Hyderabad (SRH) finally found success with a nine-wicket win over Punjab Kings (PNKS) on Wednesday. It took an unbeaten 63 from Jonny Bairstow and a three-wicket haul from Khaleel Ahmed to turn the match in SRH’s favour. SRH will look to carry that momentum against Delhi Capitals (DC) at the M.A. Chidambaram Stadium in Chennai on Sunday. DC, however, is a tough nut to crack. The side, led by the young Rishabh Pant, is on a roll with three wins in four outings. Experienced opener Shikhar Dhawan is in great touch, with scores of 92 (vs PBKS) and 85 (vs CSK) to his name.

आईपीएल का अगला मुकाबला हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. सुपरसंडे का ये दूसरा मुकाबला होने वाला है. मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा. हैदराबाद और दिल्ली को इस मैच में जीत की जरूरत है. दिल्ली जहाँ जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीँ, हैदराबाद की टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. लगातार तीन मैच हारने के बाद हैदराबाद को आखिरकार पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी. नौ विकेटों से पंजाब को हैदराबाद ने हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 120 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में नौ विकेटों से हैदराबाद ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. जोनी बेयरस्टो मैच के हीरो रहे. जिन्होंने रन अ बॉल क्रिकेट खेलकर पहले अर्धशतक जमाया और फिर टीम को मैच जीता दिया. लिहाजा, बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. इस जीत के साथ ही हैदराबाद की जान में जान आई.

#SRHvsDC #IPL2021 #DavidWarner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS