IPL 2019 DC vs SRH : Delhi faces Hyderabad on its home ground Feroz Shah Kotla| वनइंड़िया हिंदी

Views 1

Delhi faces Hyderabad on its home ground today ...Twice in succession, Delhi Capitals showed it doesn’t quite know how to win from a winning position. As a result, its self-belief has taken an obvious beating. On Thursday, an upbeat Sunrisers Hyderabad could well compound the worries of an already-shaken host.

आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली का यह पांचवां और हैदराबाद का चौथा मैच होगा। दिल्ली ने अब तक हुए 4 मैचों में से 2 और हैदराबाद ने 3 में से 2 मैच जीते हैं। अब दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर यह मैच जीतकर पिछली हार को भुलाना चाहेगी। वहीं हैदराबाद इस मैच को जीतकर अपने खाते में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी। पिछले मैच में दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 14 रन से हराया था। वहीं हैदराबाद ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 118 रन से जीत दर्ज की थी। अंक तालिका की बात करें तो हैदराबाद अभी 4 अंकों के साथ तीसरे और दिल्ली 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

#IPL2019 #DelhiCapitals #SunrisersHydrabad #DCvsSRH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS