Bromance was in full swing when Chennai Super kings Suresh Raina met Delhi Capitals Rishabh Pant at chennai. Delhi Capital's Rishabh Pant tries to stop Suresh Raina during the match when Suresh Raina is going to take strike.
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के बीच मुकाबले में सुरेश रैना- रिषभ पंत के बीच 'ब्रोमांस' देखने को मिला। चेन्नई के चैपॉक मैदान पर दोनों टीमों का मैच के दौरान टीम इंडिया के ये खिलाड़ी आपस में मस्ती करते नजर आए। रिषभ पंत ने इस दौरान सुरेश रैना का रास्ता रोकने की कोशिश की, पंत ने तीन-चार बार ऐसा, आखिर में दोनों इस मजाक पर हंसते हुए नजर आये।
#IPL2019 #SureshRaina #RishabhPant #Bromance