Punjab Kings captain KL Rahul in a match against the Rajasthan Royals on Tuesday got past 3000 runs in the Indian Premier League. Rahul reached the milestone with two monstrous sixes in his 80th IPL innings. He is now the second fastest cricketer to have made the mark behind his teammate Chris Gayle.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में पहला मैच खेलने उतरे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। राजस्थान रायल्स के खिलाफ मंगलवार के मुकाबले में टूर्नामेंट में वह सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। राजस्थान के खिलाफ 186 रन का पीछा करने उतरे राहुल ने छक्के के साथ खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टूर्नामेंट में 3000 रन का आंकड़ा पारी किया। चेतन साकरिया के ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जोरदार छक्का जमाया और यह कमाल कर दिखाया।
#IPL2021 #PBKSvsRR #KLRahul