Peace is something the world is in desperate need of, considering the current scenarios in a lot of countries. Therefore, a special day has been dedicated, for celebrating 'peace', known as the International Day of Peace.
आज International Day of Peace मनाया जा रहा है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रयास करना और अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाना है. इस दिवस के जरिये दुनिया भर के देशों और नागरिकों के बीच शांति के संदेश का प्रचार और प्रसार किया जाता है.
#InternationalDayofPeace #20September #oneindiahindi