World Sight Day is an annual day of awareness held on the second Thursday of October, to focus global attention on blindness and vision impairment. World Sight Day 2019 is on 10 October 2019.2019 is the last year of the WHO Global Action Plan and IAPB encourages our members and partners to continue with our rolling theme.This year, the ‘Call to Action‘ for World Sight Day is 'Vision First'
विश्व दृष्टि दिवस प्रतिवर्ष अक्टूबर महीने के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस गुरुवार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। विश्व दृष्टि दिवस डब्ल्यूएचओ के 'विज़न 2020: दृष्टि के अधिकार की वैश्विक पहल के तहत अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिहीनता रोकथाम एजेंसी (आईएपीबी) द्वारा समन्वित है। यह दिवस लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी आंखों को दान कर एक नेत्रहीन की जिंदगी में दुनिया को देखने का जरिया बनें।
#Worldsightday #Visionfirst #Eyedonation