With nine authentic and magnificent Palaces, IHCL is the country's largest palace operator and proud to be India's custodian of heritage and culture for over a century. The 117-year-old flagship, The Taj Mahal Palace, Mumbai and India's first luxury hotel has many firsts in India to its credit and was witness to the farewell address by Lord Mountbatten on India's independence.
हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की पहल पर एक अंतर्राष्ट्रीय संधि की गई जो विश्व के सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. ये संधि 1972 में लागू की गई. शुरू में इसमें तीन श्रेणियों में धरोहर स्थलों को शामिल किया गया.
#WorldHeritageSite #UNESCO #TajMahal #OneindiaHindi