UN Secretary-General Antonio Guterres has reminded countries of their fundamental obligation to protect the nearly 80 million people worldwide forced to flee their homes due to conflict, persecution and other crises. In his message to mark World Refugee Day on Saturday, the UN chief also praised those nations and communities hosting refugees and internally displaced people, often amid their own economic and security challenges. “We owe these countries our thanks, our support and our investment,” he said.
आज यानी 20 जून को दुनिया भर में विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जा रहा है। हर साल की 20 जून को इस दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में शरणार्थियों की मदद की जाती है। साथ ही उनकी स्थिति के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर शरणार्थियों और उनके समुदायों के लिए समर्थन का आग्रह किया है। बता दें पूरी दुनिया में 8 करोड़ महिलाएं, बच्चे और पुरुष शरणार्थी के तौर पर अपना जीवन बिता रहे हैं।
#Refugee #WorldRefugeeDay #AntonioGuterres