The International Agency for the Prevention of Blindness (IAPB) coordinates World Sight Day under the VISION 2020 Global Initiative. IAPB generates the theme and certain core materials for each year’s World Sight Day, while members and supporter organizations manage individual events.The VISION 2020 Global Initiative is a coalition of international, non-governmental and private organizations that collaborates with the World Health Organization (WHO).
आजकल की लाइफस्टाइल में दिन के कई घंटे स्क्रीन के सामने ही बीतते हैं, इसमें टीवी, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर शामिल हैं. लगातार स्क्रीम का इस्तेमाल आंखों में ड्राईनेस का कारण बन सकता है. कई लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो जाता है. आंखों की रेडनेस का कारण भी काफी हद तक घंटों स्क्रीन का इस्तेमाल करना ही है. इसलिए आइये जानते हैं कि हम अपनी आंखों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.
#WorldVisionDay #WorldSightDay #EyeCare #OneindiaHindi