Condoms are commonly used to protect against unwanted pregnancies, STD diseases, safe sex, and sexually transmitted diseases. At the same time, it also comes in different flavors and types, due to which the romantic life of couples is also better. But, while it has so many advantages, there are also some disadvantages. Yes, according to experts, there are many side-effects of condoms, which not only affect married life but can also cause related diseases.
अनचाहे गर्भ, एसटीडी रोग, सुरक्षित शारीरिक संबंध और यौन जनित रोगों से बचाव के लिए आमतौर पर कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, यह अलग-अलग फ्लेवर और प्रकार में भी आता है, जिससे कपल्स की रोमांटिक लाइफ भी बेहतर होती है। मगर, जहां इसके इतने सारे फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं। जी हां, एक्सपर्ट की मानें तो कंडोम के कई सारे साइड-इफेक्ट्स भी होते हैं, जो ना सिर्फ शादीशुदा लाइफ को प्रभावित करते हैं बल्कि यौन संबंधित बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।
#Sideeffects #Condoms #Cancer