Milk और Dairy Products से Breast Cancer का खतरा | दूध से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कैसे | Boldsky

Boldsky 2022-05-12

Views 1

Breast Cancer and Dairy Association: Consumption of milk and dairy products can increase the risk of breast cancer. In fact, some research and studies have drawn the attention of people to the way in which the consumption of dairy products can prove to be harmful for breast cancer. In some clinical research , it has been said that consuming dairy products in large quantities can increase the risk of breast cancer in women by up to 80 percent.

Breast Cancer and Dairy Association: दूध (Milk) और दूध से बने खाद्य पदार्थों (Dairy Products) के सेवन से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा (breast cancer risk) बढ़ सकता है। दरअसल, कुछ रिचर्स और स्टडीज़ (study) ने इस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है कि, ब्रेस्ट कैंसर के लिए डेयरी प्रॉडक्ट्स का सेवन किस तरीके से नुकसान दायक साबित हो सकता है। कुछ रिसर्च (clinical dietary) में यह बात कही गयी है कि बहुत अधिक मात्रा में डेयरी प्रॉडक्ट्स का सेवन करने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 80 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।इस स्टडी के आधार पर एक्सपर्ट्स का यही अनुमान है कि, ब्रेस्ट कैंसर और डेयरी मिल्क (dairy milk) में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer and Dairy Association) से जुड़े इस तरह के खतरे, शायद दूध में मौजूद सेक्स हार्मोन्स की वजह से होगा। जैसा कि गाएं गर्भधारण के समय भी दूध देती हैं। इसीलिए, हो सकता है कि दूध के माध्यम से ये हार्मोन्स महिलाओं के शरीर में पहुंच जाते हैं। चूंकि, महिलाओं में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) एक हार्मोन्स रिसपॉन्सिव कैंसर (Harmon-Responsive Cancer) है। इसीलिए, दूध पीने से कैंसर की संभावना बढ़ सकती है।

#MilkDairyProductsSeBreastCancer

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS