Due to poor lifestyle, there are more cases of heart attack. The surprising thing is that people between 30 and 35 years of age are facing this problem the most. But according to this report, women are suffering more heart attacks than men. Which was negligible in earlier times. According to a report, 4,25,000 women have heart-stroke every year, which is 55 thousand more than men. Not only this, one in four women globally dies due to heartburn.
खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिक मात्रा में हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे है। अचरज की बात ये है कि 30 से 35 साल की उम्र के लोगों को सबसे अधिक इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक हार्ट अटैक की शिकार हो रही है। जो कि पहले के जमाने में न के बराबर था। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल 4,25,000 महिलाओं को हार्ट स्ट्रोक पड़ता है, जो पुरुषों की तुलना में 55 हजार अधिक है। यही नहीं, वैश्विक स्तर पर चार महिलाओं में से एक महिला की दिल थमने के कारण मौत हो जाती है।
#HeartAttack #HeartAttacksInWomen