Virat Kohli to step down as Royal Challengers Bangalore captain after IPL 2021 | वनइंडिया हिंदी

Views 188



Virat Kohli, the captain of the Indian cricket team, suddenly took a big decision regarding the future of his captaincy on the evening of Thursday 16 September Said to resign from the captaincy of Virat Kohli, this decision of Virat Kohli remains a topic of discussion in the sports world and all the veterans are seen giving their opinion on it. Meanwhile, Virat Kohli announced before the first match of the second half of IPL 2021 that this would be the last season as the captain of Bangalore.




भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार 16 सितंबर की शाम अचानक ही अपनी कप्तानी के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला कर लिया, अपनी टी20 में कप्तानी को लेकर कोहली ने बड़ा ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होने टी20 प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देने की बात कही दी, विराट कोहली का यह फैसला लगातार खेल जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है और तमाम दिग्गज इस पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मैच से पहले ये ऐलान कर दिया कि ये बैंगलोर के कप्तान के रुप में आखिरी सीजन होगा।

#ViratKohli #IPL2021 #RCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS