The BCCI could soon get richer by at least Rs 5000 crore with the addition of two new franchises during the IPL 2022.The IPL, which is currently an eight-team tournament, will become a 10-team affair from the next edition and during a recent governing council meeting, the modalities of the bidding process were chalked out.
आईपीएल 2022 में दो नई टीमों को दुनिया की सबसे मंहगी और पोपुलर लीग में जोड़ने को लेकर सारी तैयारियां बीसीसीआई ने करनी शुरू कर दी है, बीसीसीआई अब आईपीएल 2022 में दो टीमों को साथ में जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, बीसीसीआई ने आईपीएल की नई टीमों को लेकर टेंडर जारी कर दिया है, टेंडर हासिल करने की आखिरी तारीख 5 अक्तूबर रखी गई है, टेंडर डॉक्यूमेंट को 10 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है,अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिये फायदे वाली स्थिति होगी, नई फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपए रखा गया है।
#IPL2022 #NewTeams #BCCI