Franklin templeton Investments में 30 साल के एक्सपीरियंस के बाद Mark Mobius का दावा है कि महामारी के बढ़ने से सरकारी एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से मुद्राओं में गिरावट लाज़मी है। Zomato ने eco फ़्रेंडली फैसला लिया है। जिसमे ceo दीपिन्दर गोयल ने कस्टमर्स से say no to cutlery की अपील की है। उनका कहना है कि इस पहल से हम एक दिन में 5000 किलो प्लास्टिक बचाने में मदद करेंगे। सुपरटेक एमेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में सुपरटेक के ट्विन टावर्स को गिराने के लिए कहा है।