वुहान। कोरोना महामारी के दस्तक दिए एक साल से अधिक समय हो गए हैं। चीन के वुहान में पहला केस सामने आने के बाद से वहां के Huanan सीफूड होलसेल मार्केट को बंद कर दिया गया था। अब एक साल बाद फिर से इस मार्केट को खोल दिया गया है। वुहान के इस मार्केट में भारी संख्या में लोग पहुंचे।