वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% करने के फैसले को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी (Nifty) ने दिल खोलकर स्वागत किया. सेंसेक्स (Sensex) 1921.15 अंक की बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ. यह पिछले 10 साल में सबसे बड़ी बढ़त है. निवेशकों से जुड़े ऐलानों की वजह से इंट्रा-डे में 2,284.55 अंक चढ़कर 38,378.02 तक पहुंचा था. निफ्टी (Nifty) की क्लोजिंग 569.40 अंक ऊपर 11,274 पर हुई. इंट्रा-डे 677 अंक के उछाल के साथ 11,381.90 तक पहुंचा था