Today the market opened by 1300 points in the Sensex. Sensex reaches 39000 level. The Nifty also rose above the 11500 point. In fact, the government on Friday reduced corporate tax. Due to this, the market was up on Friday. The Sensex ran 1300 points in this morning's session. HDFC Bank, ITC, L&T and ICICI Bank shares rose in the market today.
सेंसेक्स में आज बाजार खुलते ही 1300 प्वाइंट की तेजी आ गई। सेंसेक्स 39000 के लेवल के ऊपर पहुंच गया। निफ्टी भी 11500 प्वाइंट के ऊपर पहुंच गया। दरअसल सरकार ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स घटा दिया था। इस कारण शुक्रवार को भी बाजार में तेजी आई थी। आज सुबह के सेशन में सेंसेक्स 1300 प्वाइंट भाग गया। बाजार में आज HDFC बैंक, ITC, L&T और ICICI बैंक के शेयर में तेजी दर्ज की गई।....... .
#ShareMarket #Sensex #NIFTY #StockMarket