India’s senior-most pacer Ishant Sharma may not find place in the playing XI in the remaining two Tests against England after an indifferent show in the third match, which the visitors lost by an innings and 76 runs. However Ravichandran Ashwin is all set to come back to the Playing XI.
लीड्स टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद ओवल में Team India सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए जोर लगाएगी। तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाजी अटैक में बदलाव करने के संकेत दिए थे। हेडिंग्ले में अपनी लय से भटके नजर आए ईशांत शर्मा पर चौथे टेस्ट में गाज गिर सकती है। भारत के इस फास्ट बॉलर का प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में निराशाजनक रहा था.
#INDvsENG #RAshwin #IshantSharma Tokyo Paralympics