Umesh Yadav claimed 3 wickets in the first session to pick a 5-wicket haul to fold Bangladesh for 195 and take India to the finish line. It was 7th successive Test victory for India. They now are the only team in the history of Test cricket to claim 4th successive innings win. Mushfiqur Rahim waged a lone fight for Bangladesh with his valiant 74 but Bangladesh never really could pose a threat for India.
टीम इंडिया ने रविवार को पिंक बॉल ऐतिहासिक टेस्ट में टेस्ट में विराट जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे व गुलाबी टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को महज तीसरे ही दिन में पारी और 46 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। विराट की कप्तानी में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। आइये नजर डालते है कोलकाता टेस्ट के पांच हीरोज पर,जिनके शानदार खेल से टीम इंडिया को शानदार जीत मिली।
#IndiavsBangladesh #2ndTest #IshantSharma #ViratKohli #UmeshYadav