अलसी का सेवन भयंकर Acidity को करेगा दूर, मिलेंगे और भी कई जबरदस्त फायदे । Boldsky

Boldsky 2021-08-25

Views 1

Eating a healthy diet is also necessary for a human being to stay healthy. Fruits and vegetables are not only beneficial for health, but apart from this there are also some types of seeds, which are considered good for health. It also contains flax seeds. Consumption of flaxseed helps in staying healthy and fit. Experts say that for the supply of protein in the body, a person of all ages should include flaxseeds in their diet. With this you can get enough nutrition. Apart from this, linseed seeds also act as 'panacea medicine' in many diseases. Its consumption is recommended in the treatment of many diseases. Actually, flaxseeds contain a good amount of minerals like fiber to manganese, thiamine and magnesium, which are very useful for the body.

इंसान के स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ आहार का सेवन करना भी जरूरी होता है। फल और सब्जियां तो वैसे सेहत के लिए फायदेमंद होती ही हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ प्रकार के बीज भी होते हैं, जिन्हें सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें अलसी के बीज भी शामिल हैं। अलसी के सेवन से स्वस्थ और निरोग रहने में मदद मिलती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि शरीर में प्रोटीन की पूर्ति के लिए हर उम्र के व्यक्ति को अपने आहार में अलसी के बीजों को शामिल करना चाहिए। इससे आप पर्याप्त पोषण पा सकते हैं। इसके अलावा अनेक बीमारियों में अलसी के बीज 'रामबाण औषधि' का काम भी करते हैं। कई रोगों के इलाज में इसके सेवन की सलाह दी जाती है। दरअसल, अलसी में फाइबर से लेकर मैंगनीज, थायामिन और मैग्नीशियम जैसे खनिज अच्छी खासी मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद ही उपयोगी होते हैं।

#Constipation #Acidity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS