Indian cricketer turned commentator Dinesh Karthik made a big prediction for the upcoming ICC T20 World Cup scheduled in October-November this year. In a neutral frame, the Indian player envisages Eoin Morgan led England to lift the glittering trophy of the T20 World Cup.
International Cricket Council ने मंगलवार को T20 World Cup का पूरा Schedule जारी कर दिया है। T20 World Cup 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था लेकिन BCCI ने इसे भारत में बढ़ते Corona के प्रकोप के मद्देनज़र UAE और Oman में शिफ्ट कर दिया है। अब इस Tournament का आयोजन UAE और Oman में किया जाएगा। T20 World Cup के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस tournament को लेकर भविष्यवाणियों का दौर जारी हो गया है। Team India के wicketkeeper बल्लेबाज़ Dinesh Karthik ने भी इस अहम् tournament को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। Dinesh Karthik ने बताया है की उनके मुताबिक इस बार ये टूर्नामेंट कौनसी टीम जीत सकती है। यहां हैरान करने वाली बात ये है की Dinesh Karthik ने इस बार Trophy जीतने की दावेदार टीम के तौर पर England को चुना है।
#DineshKarthik #T20IWorldCup #England