Now only 10 days are left for the start of the Indian Premier League i.e. IPL. In such a situation, preparations have started in full swing regarding this. In the second phase, this time most teams will be expected to qualify for the playoffs. Kolkata Knight Riders are going to face the most difficulties in this road, who have won only 2 out of 7 matches in the first leg.But the team's wicket-keeper batsman and former captain Dinesh Karthik is confident that his team will qualify for the IPL play-offs by winning six out of the remaining seven matches.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल को शुरू होने में अब महज़ 10 दिनों का ही समय रह गया है। ऐसे में इसे ले कर ज़ोरों-शोरों से तैयारियाँ शुरू हो गई है। दूसरे चरण में इस बार ज़्यादातर टीम्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद होगी। इस राह में सबसे ज़्यादा मुश्किलें कोलकाता नाईट राइडर्स को आने वाली है जिन्होंने पहले चरण में मात्र 7 में से मात्र 2 ही मुकाबले जीते है। लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को भरोसा है कि उनकी टीम बाकी बचे सात में से छह मैच जीतकर आइपीएल प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
#IPL2021 #KKR #DineshKarthik