India scored 364 runs in their first innings against England on the second day of the second Test match of the ongoing series at Lord’s Cricket Ground. In reply, the hosts scored 119 for 3 at the end of the day’s play. Joe Root & Co. is still 245 runs behind India’s total runs scored in the first innings. Indian captain Virat Kohli scored 42 runs in the first innings.
India और England के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन England Team के नाम रहा James Anderson और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने मैच में खुद को बनाए रखा है। Team India पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जबकि इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं।
#ViratKohli #INDvsENG #ViratKohliDance