Virat Kohli is one of best chase-master that Cricket has ever got. Virat Kohli has smashed 7 centuries while chasing, Most of Any batsman in ODI. But, kohli failed to repeat this inning at Historical Ground Lord's. England gave a mammooth target of 323 runs to India. After falling of Shikhar and Rohit Sharma wicket, Virat kohli got LBW at 45.
दुनिया के बेस्ट चेजमास्टर विराट कोहली से लोगों को उम्मीदें थी कि आज वह शतक मारकर टीम को जीत दिलाएंगे. जैसा कि हमेशा से करते आए हैं. लेकिन, लड़खड़ाती पारी के सामने विराट कोहली ने भी हथियार डाल दिए. रैना के साथ कोहली ने जरुर 80 रनों की साझेदारी की. मगर, मैदान पर उनमें आत्मविश्वास की कमी साफ़ तौर पर नजर आ रही थी. जिसका नतीजा ये रहा कि विराट कोहली मोइन अली की एक गेंद पर गच्चा खा गये. और एलबीडब्ल्यू पर कीमती विकेट दे बैठे. आपको बता दें, इससे पहले टी20 सीरीज में भी विराट कोहली इंग्लिश गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए थे. पहले टी20 मैच में विराट कोहली ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए थे. तो वहीं, दूसरे मैच में 38 गेंदों में 47 रन बनाए थे.