The Reserve Bank of India has given a big relief to the customers. The Reserve Bank of India has clearly instructed all the banks that if the cash is not found in their ATM and the customer runs out of money in the ATM while withdrawing money, then the bank will be fined.
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला फैसला सुनाया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तमाम बैंकों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि अगर उनके एटीएम में कैश नहीं पाया गया और ग्राहक को पैसे निकालते समय एटीएम में पैसा खत्म खत्म हो गया तो बैंक पर जुर्माना लगाया जाएगा
#RBI #ATMRules #Banks