#Bhiwani #HDFC #ATM
Bhiwani के बहल में बुधवार रात अज्ञात Thief Jhumpa Road पर लगे HDFC Bank के ATM को उखाड़ कर ले गए। आसपास लगे CCTV की मदद से पता चला कि वारदात में तीन लोग शामिल थे और वे ATM को Car में लाद कर ले गए थे। चोर एटीएम को घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर Garwa Village से पहले खेतों में फेंक गए। घटना सुबह करीब 4 बजे की है लेकिन इसका पता सुबह 8 बजे चला। सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।