कांग्रेस ने नोटबंदी पर लगातार बदले जा रहे नियमों पर बुधवार को रिजर्व बैंक पर भी तंज कसा और कहा कि रिजर्व बैंक नियम बनाकर उन्हें वापस लेने वाला बैंक बन गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने एक समाचार चैनल से कहा 'दुर्भाग्य से, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' बन गया है। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को 500 तथा 1000 रुपए के नोट बंद करने की सरकार की घोषणा के बाद से अब तक 126 नियम इस संबंध में जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने इसे हास्यास्पद स्थिति बताया और कहा कि आज ही रिजर्व बैंक ने 5000 रुपए से ज्यादा की राशि जमा करने को लेकर नया नियम जारी किया हैं।