बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) के लव अफेयर की खबरें एक लंबे समय से सुर्खियों में हैं. अब आलम ये है कि दोनों ही स्टार्स को फैंस अक्सर साथ में भी देखते हैं. रणबीर और आलिया साथ में मीडिया के सामने खूब पोज मारते दिखाई देते हैं. हालांकि दोनों की शादी कब होगी इस पर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस लारा दत्ता (lara dutta) ने रणबीर और आलिया की शादी पर अपनी बात रखी है.
#AliaBhatt #RanbirKapoor #LaraDutta