The discussions about the marriage of Bollywood's cute and romantic couple Alia Bhatt and Ranbir Kapoor have gained momentum these days, but their wedding date was not being finalized. Now this couple will not tie the knot on 15th or 17th but on 13th April with Mehndi and 14th April. Alia Bhatt's uncle Robin Bhatt has revealed the confirmed date of marriage. He told in a conversation with the media that Alia Bhatt's Mehndi ceremony is on April 13 and on April 14, Alia will go round with her marriage with Ranbir Kapoor.
बॉलीवुड की क्यूट और रोमांटिक जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी की चर्चाएं इन दिनों अपना जोर पकड़ी है, लेकिन इनके शादी का डेट फाइनल नहीं हो पा रहा था। अब ये कपल 15 या 17 को नहीं बल्कि 13 अप्रैल को मेहंदी और 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बधेंगे। शादी के कंफर्म डेट का खुलासा आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आलिया भट्ट की मेहंदी का रस्म 13 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को आलिया रणबीर कपूर के साथ शादी के साथ फेरे लेंगी।
#AliaBhatt #RanbirKapoor