Seeing the marriage of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt has been a dream of the fans along with the couple. But what if you come to know that Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are married. Oh don't be surprised, we are not saying this. Rather, Alia Bhatt herself has said this thing publicly on the injury of the sting.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी होते देखना कपल के साथ फैंस का भी सपना रहा है. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. अरे चौंकिए मत, ये हम नहीं कह रहे. बल्कि खुद आलिया भट्ट ने इस बात को डंके की चोट पर पब्लिकली कहा है.
#AliaBhatt #RanbirKapoor