आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में खेले जाएंगे. इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. सभी टीमें आईपीएल में जाने के लिए अपना अपना प्लान बना रही हैं. इस बीच दर्शकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की परमीशन दी जा सकती है. ये अपने आप में बड़ी खबर है. अगर ऐसा होता है तो दर्शक लंबे समय बाद सीधे स्टेडियम से आईपीएल के मैच देख पाएंगे. हालांकि अभी तक बीसीसीआई या फिर यूएई की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.